T20 क्रिकेट का सबसे व्यस्त महीना आईपीएल का सीजन शुरू हो गया है। आईपीएल में रोज दो टीमों के बीच मुकाबले होते हैं। इसी बीच आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। दोनों टीमें इस मैच में पूरी दमखम के साथ मैदान पर उतरी। लेकिन क्रिकेट के गेम में एक टीम जीत हासिल करती है, तो दूसरी टीम हार का सामना करती है।
पढ़े मैच का पूरा हाल
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कुछ बल्लेबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जैसे कि, क्रिस लिन सूर्यकुमार यादव, और ईशान किशन। इन्होंने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बेंगलुरु की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज हर्षल पटेल ने की है। हर्षल पटेल 4 ओवर में 27 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की पहले पावरप्ले में ही 2 विकेट गिर गए। लेकिन दो विकेट गिरने के बाद क्रीज कर दो बहुत ही महत्वपूर्ण बल्लेबाज डटे हुए थे। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इन दोनों के आउट होने के बाद मैच एक बार फिर से फंसती नजर आ रही थी। लेकिन एबी डिविलियर्स की सूजबुझ भरी पारी ने टीम की नैया पार लगाई। और आखरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हुए बेंगलुरु की टीम यह मैच 2 विकेट से जीत गई। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम टेबल टॉप में अपनी स्थान कायम की। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। बेंगलुरु की टीम को Crictrack की टीम की तरफ से जीत की बहुत-बहुत बधाइयां।
Tough game but happy to be on the winning side. #playbold@RCBTweets pic.twitter.com/3UNhRunXDO
— Virat Kohli (@imVkohli) April 9, 2021