Home Global पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया ये 3 खिलाड़ी भारतीय टीम के...

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया ये 3 खिलाड़ी भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की कप्तानी में साथ मिलकर भारतीय टीम को काफी लंबे समय तक अपनी कोचिंग की सेवाएं दे चुके हैं। जब रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच थे, तब भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार था। रवि शास्त्री की कोचिंग की सबसे बड़ी दुवि’धा यह रही, कि भारतीय टीम को एक भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता पाए। आईसीसी का खिताब छोड़कर रवि शास्त्री की कोचिंग बेहद शानदार रही थी। इस दौरान भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक नौजवान युवा खिलाड़ी मिले। हाल ही में रवि शास्त्री भारतीय टीम के लिए एक बड़ा बयान देते हुए बोले कि भारतीय टीम की कप्तानी भविष्य में ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Hindi Cricket, Indian Team, Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, IPL, Crictrack

पहले खिलाड़ी के रूप में रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर दूसरे खिलाड़ी के रूप में लोकेश राहुल और तीसरे खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत का नाम लिया। यह तीनों खिलाड़ी रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में रवि शास्त्री को इन खिलाड़ियों के बारे में काफी अच्छे से पता है, कि किस खिलाड़ी के पास कितना टैलेंट है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सभी खिलाड़ियों को भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा भी मिल चुका है। आईपीएल में यह तीनों खिलाड़ी काफी लंबे समय से कप्तानी भी कर रहे हैं।

रवि शास्त्री अपने बयान में आगे बोले कि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, ऐसे में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा की भी उम्र ढलती जा रही है, ऐसे में नौजवान युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तानी पद के दावेदार के रूप में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की है। ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा का कप्तानी पद से हटने के बाद भारतीय टीम के परमानेंट कप्तान कौन सा खिलाड़ी बनता है।

अपने बयान में रवि शास्त्री आगे बोले कि धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। कोहली का कप्तानी पद से हटने के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेवारी काफी निष्ठा से निभानी पड़ेगी। ऐसे में मैं एक पूर्व कोच होने के नाते इन तीन खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को कप्तान बनाने के लिए राजी हू। एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा के ऊपर भी ज्यादा भार हम लोग नहीं दे सकते हैं।

हालांकि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के पास कोई और विकल्प मौजूद है, और वे जल्द ही इसका रास्ता ढूंढ लेंगे। मुझे बस भारतीय टीम के जीतने से मतलब है। मैं एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते यह चाहूंगा कि भारतीय टीम क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version