आईपीएल 2021 का 17वां मुकाबला शुक्रवार की शाम 7:30 बजे से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दोनों टीमों के फैंस को इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने अपने फैंस के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना पाई। एक बार फिर से मुंबई की सलामी जोड़ी अच्छा स्कोर करने में नाकाम रही। पूरी टीम में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तेज शर्ट और सूर्य कुमार ने 33 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शामी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा पंजाब किंग्स के अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
132 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज ने 45 रनों की साझेदारी की। पंजाब किंग्स का एकमात्र और पहला विकेट के रूप में मयंक अग्रवाल का गिरा, मयंक अग्रवाल कुल 25 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने अपने कैरियर की 24वीं अर्धशतकीय पारी खेली और कुल 60 रन बनाए। उनके साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी 43 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाज राहुल चहर ने मात्र एक विकेट लिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।