आईपीएल 2021 मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। पंजाब किंग्स ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार गई थी। तीसरे मुकाबले में भी पंजाब की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के विरोध 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
लगातार दो मुकाबले गवां चुकी पंजाब किंग्स की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम मैनेजमेंट जीत के इरादे से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर से मयंक अग्रवाल और कप्तान लोकेश राहुल को मौका दे सकती है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम सिक्सर किंग क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान और निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को मौका दे सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फेबियन एलेन को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की बागडोर छाई रिचर्ड्सन, मोहम्मद शामी और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी मैदान पर दिख सकती है। वही फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई या उनकी जगह मुरूगन अश्विन को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। पंजाब किंग्स की टीम इस मैच को किसी भी सूरत में जीतना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी जगह और पुख्ता करने की कोशिश करेगी।