आईपीएल 2021 का सीजन अपने रोमांच पर है। सभी मुकाबलों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव दिख रहे हैं। इस सीजन का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा। एक तरफ जहां पंजाब की टीम ने पहाले मुकाबले में जीत हासिल कर चेन्नई के खिलाफ दूसरे मुकाबले को भी जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2021 के सीजन में पहले जीत की तलाश करेगी।
पंजाब किंग्स की IPL 2021 के दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
पहले मुकाबले में 91 रनों की शानदार पारी खेलने वाले लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में दिख सकती है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा एक बार फिर से यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन के कंधों पर हो सकती है।
ऑलराउंडर के रूप में एकमात्र खिलाड़ी शाहरुख खान खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर से मोहम्मद शमी, छाई रिचर्ड्सन, राइली मेरिडेथ और अर्शदीप सिंह के कंधों पर हो सकती है। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा एकमात्र स्पिनर मुरूगन अश्विन को सौंपी जा सकती है। पंजाब की टीम में एक और अच्छे स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई भी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, दूसरे मुकाबले में मुरुगन अश्विन की जगह उनको खेलने का अवसर मिकता है या नहीं। अपने पहले मुकाबले में राइली मेरिडेथ ने काफी ज्यादा रन लुटाए थे, उनकी जगह टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी खेलने का मौका मिल सकता है। पंजाब किंग्स के फैंस अपनी टीम को दूसरी जीत की अग्रिम बधाई देते हैं।