दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिवम मावी के एक ओवर में लगातार छह चौके लगाएं। आईपीएल के इतिहास में पृथ्वी शॉ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। पृथ्वी शॉ के पहले यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था, और अभी एक ओवर में छह चौके लगाने का रिकॉर्ड इन दोनो इन दोनों खिलाड़ियों के नाम हो गया।
पृथ्वी शॉ अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और उनकी बल्लेबाजी की शैली पूरी तरह वीरेंद्र सहवाग से मिलती जुलती हैं। बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह कहना है, कि पृथ्वी शॉ आने वाले दिनों में टीम इंडिया के दूसरे वीरेंद्र सहवाग के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ अपने जोड़ीदार बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के साथ क्रीज पर उतरे थे। उनके सामने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी थे।
पृथ्वी शॉ के सामने शिवम मावी की पहली गेंद वाइड थी, उसके बाद पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए लगातार छह गेंदों पर छह चौके जड़ दिए। पृथ्वी शॉ इतनी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं कि उनकी बल्लेबाजी शैली को देखते हुए हम यह उम्मीद लगा सकते हैं, कि आने वाले दिनों में भी वे बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। Crictrack की टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ को शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।