क्रिकेट में आईपीएल विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। वर्तमान में यह खेल जारी है। आईपीएल के जरिए ही कई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा बन जाते हैं। अनेको खिलाड़ी आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करते हैं। वहीं कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट हुए हैं। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची
शेन वॉटसन (Sen watson)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार क्लीन बोल्ड होने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम शेन वाटसन का आता है। शेन वॉटसन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के हिस्सा रह चुके हैं। वॉटसन आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। वह अपने आईपीएल करियर में कुल 145 मैच खेले हैं और 3874 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। गेंदबाजी करते हुए सेन वाटसन ने 92 विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही शेन वॉटसन आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 35 बार क्लीन बोल्ड आउट हो चुके हैं।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है। शिखर धवन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के हिस्सा हैं। शिखर धवन अपने आईपीएल कैरियर में कुल 183 मैच खेले हैं और 127.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 5508 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके बावजूद शिखर धवन अपने आईपीएल कैरियर में कुल 33 बार क्लीन बोल्ड भी हो चुके हैं।
विराट कोहली (Virat kohli)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर नाम विराट कोहली का आता है। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान हैं। कोहली अपने आईपीएल करियर में कुल 199 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 130.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 6076 रन बनाए हैं। कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अपने बल्लेबाजी से अनेकों बड़े-बड़े मैचों में टीम को जीत भी दिला चुके हैं। इसके साथ ही विराट कोहली 32 बार क्लीन बोल्ड भी हो चुके हैं।