मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर के सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी लंबे अरसे के बाद अपनी बेहतरीन फिटनेस और धमाकेदार क्रिकेट की वजह से दोबारा भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड फॉर्मेट में अपना जगह पक्का कर चुके हैं। मौजूदा भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक का रोल बतौर फिनिशर बल्लेबाज है। बतौर फिनिशर बल्लेबाज काफी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के लिए खेले हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों का नाम बताएंगे जो दिनेश कार्तिक के साथ अंडर-19 विश्व कप खेल कर रिटायर हो चुके हैं, उनमें से केवल शिखर धवन ही भारतीय टीम में अब तक बने हुए हैं।
सुरेश रैना- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना दिनेश कार्तिक के साथ अंडर-19 विश्व कप की टीम साल 2004 का हिस्सा रह चुके हैं। Suresh Raina साल 2004 के अंडर-19 विश्व कप की टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रह चुके हैं। सुरेश रैना साल 2004 की अंडर-19 विश्व कप में खेले गए सात मुकाबलों के दौरान तीन अर्धशतक की मदद से 247 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2005 में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में रैना को पहली बार शामिल किया गया था।
अंबाती रायडू- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के खिलाड़ी और आईपीएल के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू भारतीय अंडर-19 टीम में साल 2004 के स्टार क्रिकेटर रह चुके हैं। अंबाती रायडू की दिनेश कार्तिक के साथ साल 2004 के अंडर-19 विश्व कप की टीम के हिस्सा थे। अंबाती रायडू साल 2004 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान खेले गए सात मुकाबलों में 149 रन बनाए थे। जिसमें अंबाती रायडू का सर्वोच्च स्कोर 53 रनों का रहा था।
रोबिन उथप्पा- पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद सन्यास का घोषणा कर चुके हैं साल 2004 में भारतीय अंडर-19 टीम के दिनेश कार्तिक के साथ हिस्सा रह चुके हैं। इस अंडर-19 विश्व कप के दौरान रॉबिन उथप्पा कुल 237 रन बनाए थे। जिसमें रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 3 अर्धशतक और 97 रनों की सर्वोच्च और बेहतरीन पारी निकली थी। उसके बाद रोबिन उथप्पा को भी भारतीय T20 क्रिकेट टीम में साल 2007 में डेब्यू करने का मौका मिला।
आरपी सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज आरपी सिंह साल 2004 की भारतीय अंडर-19 टीम के हिस्सा थे। आरपी सिंह साल 2004 की अंडर-19 टीम के लिए कुल सात मुकाबले खेलते हुए कुल 8 विकेट चटकाए थे। आरपी सिंह को साल 2005 में भारतीय वनडे, उसके 1 साल बाद साल 2006 में टेस्ट टीम और उसके 1 साल बाद साल 2007 में भारतीय T20 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। आरपी सिंह काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले।