अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो भी भारत और पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका, पकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है, तो क्रिकेट प्रेमी काफी ज्यादा खुश होते हैं। क्योंकि इन सभी देशों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रा’मा होता है। कई बार खिलाड़ी स्ले’जिंग करने के चक्कर में आपस में एक दूसरे से लड़ाई कर बैठते हैं। इन सभी देशों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की आपस में पटरी नहीं ज’मती है। क्योंकि हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान हुए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के दो खिलाड़ी आपस में गिर गए थे। वही एक दूसरे मुकाबले के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से ल’ड़ाई कर बैठे थे।
ज्यादातर मौकों पर यह देखा गया है, कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ल’ड़ाई करने के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तानी टीम और बांग्लादेश की टीम सबसे आगे रहती है। खुद बांग्लादेश की टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अपने आप पर का’बू न रख पाते और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से ल’ड़ बैठते हैं। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के ग्रुप बी के एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम का मुकाबला श्रीलंकाई टीम के साथ खेला गया था। ऐसे में करो या म’रो के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराया।
श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी जमायका करुणारत्ने टीम के जीतने के बाद नागिन डांस किया था। साथ में श्रीलंकाई टीम के अन्य खिलाड़ी भी करुणारत्ने के साथ झूम उठे थे। इससे पहले भी साल 2018 में निदास ट्रॉफी के दौरान जब बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराया था तब बांग्लादेश की टीम के कई खिलाड़ी और रुबेल हुसैन ने नागिन डांस किया था। इस नागिन डांस का बदला श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी साल 2022 में चु’कता कर लिए। और निदहास ट्रॉफी के दौरान हुए अपमान का बदला भी ले लिए।
Revenge Time…..
— playon99news (@playon99news) September 2, 2022
Nagin Dance Of Team Srilanka After Deafiting Bangladesh In Yesterday’s Match
.
Visit Our Website: https://t.co/UwqkBJwNvU#playon99news #SLvsBAN #AsiaCup #Super4 #Asiacup2022 pic.twitter.com/boouaSyNZ2
इन दोनों टीमों के बीच चल रहे इस जं’ग के चलते कभी ऐसा भी हो सकता है, कि दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से झ’ड़प कर बैठेंगे। क्योंकि डांस करने के मामले में नाही बांग्लादेश के खिलाड़ी और नाही श्रीलंकाई की टीम के खिलाड़ी कोई भी कम नहीं है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बोर्ड को अपनी टीम के खिलाड़ियों को समझाना चाहिए और भविष्य में ऐसा कारनामा नहीं करने के लिए आदेश देना चाहिए। नहीं तो एक न एक दिन इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भयंकर ल’ड़ाई हो सकता है।
#SriLanka team did a nagin dance to celebrate their win against #Bangladesh in a record run chase. #AsiaCup2022 #BanVsSL pic.twitter.com/ze08OkJchr
— Kumar Manish (@kumarmanish9) September 1, 2022
एशिया कप के लीग मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम के कप्तान श्रीलंकाई टीम के कप्तान और खिलाड़ी महेला जयवर्धने एक दूसरे के से बहस कर बैठे थे। पहले श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासून सना ने बनाया दिया था कि, बांग्लादेश की टीम में मात्र दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है, बांग्लादेश की टीम को हम आसानी से हरा देंगे। इसके बयान में बांग्लादेश की टीम के कोच खालिद मोहम्मद ने बोला कि हमारी टीम के पास दो-दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है लेकिन श्रीलंकाई टीम के पास एक भी नहीं है।
इन दोनों क्रिकेटरों के बयान के बाद श्रीलंकाई टीम के सहायक महिला जयवर्धने से भी नहीं रहा गया और बोले कि श्रीलंकाई टीम और उनके खिलाड़ियों को अपनी क्लास दिखाने का सही समय आ गया है। चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज दोनों तरफ से अच्छा क्रिकेट खेलना जाना चाहिए और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहिए। ताकि बांग्लादेशी नहीं दुनिया की सभी टीमें देख ले कि श्रीलंकाई टीम एक अच्छी टीम बन गई है।