IPL लीग के 14 वें सीजन में अपनी दूसरी जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस के जांबाज खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों से खेलेगे। मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु से 2 विकेट से हार गई थी। वहीं दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया था।
जीत के इरादे से उतरेंगे मुंबई के 11 खिलाड़ी, संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खुद कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। मुंबई इंडियंस की टीम की बॅकबोन कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन को मध्यक्रम का दारोमदार संभालना पड़ सकता है। सूर्यकुमार यादव अपने अच्छे फॉर्म में हैं।
ऑल राउंडर के रूप में टीम एक बार फिर से हार्दिक पांड्या और किरन पोलार्ड पर भरोसा दिखा सकती है। तेज गेंदबाजी की बागडोर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसन को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है। स्पिन गेंदबाजी की कमान, पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले दीपक चाहर और उनका साथ देने कृणाल पांड्या की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। मुंबई इंडियंस के फैंस आईपीएल 2021 में उनकी दूसरी जीत का बेसब्री से इंतजार करेंगे।