Home Global कौन हैं वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछ्ले पांच सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में...

कौन हैं वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछ्ले पांच सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया सबसे अधिक रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 5 सालों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। कुछ बल्लेबाजों ने पिछले 5 सालों में खूब रन बनाए है और अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। इस सूची में भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। आज इस खबर की माध्यम से हम आपको कुछ खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाया है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का शामिल है। रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली ने पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 11977 रन बनाया हैं। विराट कोहली ने यह सभी रन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर बनाया हैं, जिसमें ज्यादातर रन विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया।

जो रूट

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट का हैं। जो रूट ने पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9831 रन बनाया हैं, फिलहाल वे इंग्लैंड के लिए ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने ज्यादातर रन टेस्ट क्रिकेट में ही बनाया है।

रोहित शर्मा

वर्ल्ड क्रिकेट में हिट मैन के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल रोहित शर्मा भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हैं और पिछले 5 सालों में राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कुल 8354 रन बनाया हैं। वैसे तो हिटमैन अपने छक्कों के लिए जाने जाते हैं लेकिन पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शर्मा जी तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया सितारा बाबर आजम का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में आज के समय में सभी लोग जानते हैं। बाबर आजम अपनी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पाकिस्तान की तरफ से तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं और टीम को जीत भी दिला रहे हैं। पिछले 5 सालों में बाबर आजम पाकिस्तान टीम की तरफ से खेलते हुए 7782 रन बनाया हैं।

जानी बेयरस्टो

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज, जॉनी बेयरस्टो पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7253 रन बनाए हैं। साथ ही बहुत से मुश्किल मैचों में अपनी टीम को जीत भी दिलाई हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मध्यक्रम के बल्लेबाज केन विलियमसन अपनी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। विलियमसन पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7195 रन बनाए हैं। फिलहाल केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम आज के समय में वर्ल्ड क्रिकेट में सभी लोग जानते हैं। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। पिछले 5 सालों में स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7138 रन बनाए हैं।

आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से Crictrack की टीम की तरफ से नम्र निवेदन है, कि आप हमारे साथ जुड़े रहे हैं। हम क्रिकेट से जुड़ी नई-नई ताजा ताजा खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version