जब भी आईपीएल का नाम लिया जाता है, क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक अलग सी धुन सुनाई देती है। एक तरफ जहां बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हैं, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज अपनी गेंदबाजी का। सभी मुकाबलों में चौके-छक्के की बारिश देख दर्शक दीवाने हो जाते हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों के नाम
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का आता है। विराट कोहली जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान है, ने आईपीएल में 192 मैच खेलते हुए कुल 5878 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रहे पूर्व भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कुल 5368 रन बनाया है। रैना बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षण भी हैं।
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है। डेविड वॉर्नर जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं, ने बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में कुल 5254 रन बनाया है। इस सूची में चौथे नंबर पर रहे भारतीय उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और बल्लेबाजी करते हुए कुल 5230 रन बनाए हैं। अगर बात कप्तानों की हो तो, रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
इस सूची में पांचवें नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है। शिखर धवन जो फिलहाल दिल्ली कैपिटल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं, ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 5197 रन बनाए हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में यह रिकॉर्ड्स टूटते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि सभी खिलाड़ी एक दूसरे के रन के काफी करीब हैं।