अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिसे शतक लगाना सबसे आसान काम लगता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की रीड की हड्डी कहे जाने वाले मध्यक्रम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 55 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बहुत सारे सीरीज में जीत दिलाई हैं।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 53 शतक बनाए हैं। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
विराट कोहली
पिछले एक दशक में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है। सचिन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 48 शतक लगाए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में विराट कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 40 शतक लगाए हैं। हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के बहुत सारे मैचों में अपनी बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई हैं।