टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रारूप माना गया है। इस बात को बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बदौलत साबित भी किया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना सबसे कठिन माना गया है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में गेंद सबसे ज्यादा स्विंग करती है और बल्लेबाजों को खेलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में किसी भी टीम के जीत के लिए उसके सलामी बल्लेबाज ही रखते हैं। क्योंकि अगर सलामी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं, तो आने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है।
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं, जिनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम को कई मुकाबलों में जीत मिली है। इनमें से कई खिलाड़ी दाएं हाथ से जबकि कई खिलाई बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान भी करते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के कुछ आक्रामक बल्लेबाजों के बाद नाम बताएंगे जिनकी शानदार प्रदर्शन के बदौलत उनकी टीम को जीत मिली है।
श्रीलंकन टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट क्रिकेट में 72 मुकाबले खेलते हुए 12 शतक और 26 अर्द्धशतक की एक पारी की बदौलत 5156 बना चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज रोली बस 29 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए तीन शतक और 11 अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत 1717 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 69 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 4347 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 59 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए, 11 शतक और 20 अर्द्धशतक की मदद से 4056 रन बना चुके हैं।
लेकिन इन सभी बाएं हाथ के खिलाड़ियों में सबसे आक्रामक बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर का आता है। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए अब तक 86 मुकाबले खेलते हुए 24 शतक और 30 अर्द्धशतकिए पारी की बदौलत अब तक कुल 1173 रन बना चुके है। इनके साथ दूसरे नंबर पर नाम न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कनवे का आता है। डेवोन कन्वे ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेलते हुए 1 शतक और 2 अर्द्धशतक की मदद से 379 रन बनाए है।
वही बात अगर दाएं हाथ के बल्लेबाजों की की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। रोहित शर्मा ने टेस्ट कैरियर में अब तक कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 8 शतक और 14 अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से 3047 रन बना चुके हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल का आता है लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 40 मुकाबले खेलते हुए 6 शतक और 12 अर्द्धशतक की मदद से 2321 रन बनाए हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडम मार्कराम का आता है। मार्कराम अफ्रीकन टीम के लिए 26 मुकाबले खेलते हुए 5 शतक और 9 अर्द्धशतक की मदद से 1824 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर इस सूची में नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का आता है। क्रेग ब्रेथवेट 72 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए खेलते हुए 9 शतक और 22 अर्द्धशतक की मदद से 4823 रन बना चुके हैं।