“ईस्ट और वेस्ट टेस्ट क्रिकेट इज बेस्ट”, जो भी व्यक्ति यह वाक्य कहा है, बहुत ही शानदार कहा है। दुनिया का सबसे कठिन क्रिकेट का प्रारूप माने जाने वाला टेस्ट क्रिकेट अभी के समय में लगभग सभी टीमें खेल रही हैं। टेस्ट क्रिकेट मैच बल्लेबाजों को बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ती है। विकेट के पास फील्डर रहने के चलते बल्लेबाजों को बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी करनी पड़ती है। बल्लेबाजों की एक छोटी सी चुक उनके आउट होने के कारण बन सकती है।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना बहुत ही कठिन माना जाता है। जिस बल्लेबाज के पास अच्छी तकनीक होती है, वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकिए पारी खेली है।
रिकी पोंटिंग (8 शतक)- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग भारतीय टीम के खिलाफ बहुत ही सफलता पूर्वक बल्लेबाजी की हैं। रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ कुल 8 शतक लगा चुके हैं। पोंटिंग का टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वाधिक 257 रनों का स्कोर रहा है। भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पोंटिंग आक्रमक रवैया अपनाते हुए शानदार बल्लेबाजी करते थे।
सर विवियन रिचर्ड्स (8 शतक)- वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्ड्स भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ हावी हो जाते थे। रिचर्ड्स भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक रवैया अपनाते थे। वे अपने पूरे कैरियर में टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 8 शतक बनाए। भारतीय टीम के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 192 रन रहा।
स्टीव स्मिथ (8 शतक)- मौजूदा समय की टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के रीढ़ की हड्डी हैं। स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के खिलाफ महज 28 पारियों में 8 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। स्टीव स्मिथ भारतीय स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं।
सर गैरी सोबर्स (8 शतक)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में शुमार सर गैरी सोबर्स ने भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ 8 शतकीय पारी खेले हैं। सर गैरी सोबर्स दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। वे जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे तो गेंदबाजों को मुश्किल में डाल देते थे।
एलिस्टर कुक (7 शतक)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में सुमार एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ कुल 7 शतक लगाए हैं। एलिस्टर कुक अपना पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेले थे। कुक ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मुकाबलों की 54 पारियों में कुल 2431 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 294 रनों का रहा है।