आईपीएल में अब तक बने हैं कुल 67 शतक, जानें किस टीम ने सबसे ज्यादा शतक लगाए

2486
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल सीजन 2021 को को’रोना की वजह से अभी बीच में ही रोकना पड़ा है। टूर्नामेंट के बचे मैचों को कराने के लिए बीसीसीआई ने सितंबर में यूएई में कराने की घोषणा की है। आईपीएल का यह 14वां संस्करण है जो कि 2008 में स्टार्ट हुई थी। आईपीएल शुरू से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा इंटरटेनमेंट का मंच बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण इसमें खेल रहे खिलाड़ियों का योगदान है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

आईपीएल के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रन की पारी खेलकर आईपीएल को एक धमाकेदार शुरुआती दी। आईपीएल का अभी 14वां सीजन चल रहा है, जिसमें अब तक 67 शतक लगे है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि कौन सी टीम कितना शतक लगा चुकी हैं। आईपीएल में सबसे पहले शतक कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से लगा था, जो कि आईपीएल का पहला ही मैच था। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की उस मैच के बाद अब तक खेले गए 142 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से एक भी शतक नहीं लगा है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,
  • पुणे वॉरियर्स इंडिया और डेक्कन चार्जर की तरफ से 2–2 शतक लगे हैं।
  • जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कुल 3 शतक लगे है।
  • वहीं अब तक खेले गए 14 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 शतक लगे हैं, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अब तक खेले कुल 150 मैचों में यह कारनामा किए हैं। अब बात करेंगे 8 से 15 शतक लगाने वाली टीमों के बारे में
  • चेन्नई सुपर किंग में अब तक 139 मैचों में 8 शतक लगाए है
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel
  • आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल (दिल्ली डेयरडेविल्स) की टीम ने 10 शतक लगाए है, दिल्ली की टीम ने यह कारनामा 149 मैचों में किया है।
  • वहीं बात अगर राजस्थान रॉयल्स की की जाए तो यह टीम अब तक खेले गए कुल 125 मुकाबलों में 11 शतक लगा चुकी है।
  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) का नाम आता है, जो कि अब तक खेले गए 151 मुकाबलों में 13 शतक लगाया है।
  • इस लिस्ट में सबसे टॉप पर विराजमान है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम, जो कि अब तक खेले गए कुल 157 मुकाबलों में 15 शतक लगा चुके है। इसमें सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल ने 5 और विराट कोहली ने 4 शतक लगाए हैं।
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel