Home Global जानें वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार लगातार दो शतकीय पारी खेलने...

जानें वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार लगातार दो शतकीय पारी खेलने वाले पांच महान बल्लेबाजों के बारे में

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करना सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। क्रिकेट में हर साल लगभग बहुत सारे नए खिलाड़ी अपना डेब्यू करते हैं, लेकिन खराब फिटनेस और खराब खेल की वजह से उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ता है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

वनडे क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रारूप में से एक है। दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिलता है। एकदिवसीय क्रिकेट में शतकीय पारी खेलना कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने से कम नहीं है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जो एकदिवसीय क्रिकेट में बैक टू बैक शतकीय पारी खेले हैं।

विराट कोहली- दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में सबसे पहले नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने अपने पूरे कैरियर में 254 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 59 की शानदार औसत से 43 शतक जड़ चुके हैं। इस दौरान कोहली अपने पूरे वनडे कैरियर में 12169 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10 बार बैक टू बैक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं।

एबी डिविलियर्स- वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। एबी डिविलियर्स एकदिवसीय क्रिकेट में सहतवार बैक टू बैक शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं। पूर्व साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपने पूरे कैरियर में 228 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 53 रन की शानदार औसत से 25 शतक लगा चुके हैं। एबी डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में कुल 9577 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा- भारतीय ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से 227 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 49 की जबरदस्त औसत से 29 शतकीय पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा अपने पूरे वनडे कैरियर में 9205 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 5 बार बैक टू बैक शतकीय पारी खेलने में भी कामयाब हो चुके हैं।

सईद अनवर- पाकि’स्तानी टीम के पूर्व ओपनर खिलाड़ी सईद अनवर इस सूची में चौथे नंबर पर विराजमान हैं। सईद अनवर ने पाकि’स्तानी टीम की तरफ से 247 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए, 39 की जबरदस्त औसत से 20 शतकीय पारी खेल चुके हैं। अनवर ने अपने पूरे वनडे करियर में 8824 रन बनाए हैं। अनवर ने अपने कैरियर में 5 बार बैक टू बैक शतक लगाने में कामयाबी पाई हैं।

कुमार संगकारा- श्रीलंका के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल कुमार संगकारा इस सूची में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों कि सूची में कुमार संगकारा का नाम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कुमार संगकारा अपने पूरे कैरियर में 404 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 25 शतकीय पारी खेले हैं। इस दौरान संगकारा 14234 रन बनाए हैं। संगकारा ने अपने कैरियर में पांच मौके के दौरान लगातार दो शतकीय पारी खेल चुके हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version