Home Global जानें ऐसे 5 गेंदबाजों के नाम जो वनडे में सबसे ज्यादा बार...

जानें ऐसे 5 गेंदबाजों के नाम जो वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए है

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पॉपुलर एकदिवसीय क्रिकेट को दुनिया की तरफ से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिले। कुछ गेंदबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसका टूटना बेहद मुश्किल है। Oneday क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए एक मुकाबले में 5 विकेट चटकाना गर्व की बात होती है। अगर कोई गेंदबाज गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 5 विकेट चटकाने में कामयाब हो जाता है, तो उस टीम को उस मुकाबले को जीतने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती है। मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में T20 क्रिकेट का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता कम होती जा रही है। खिलाड़ी भी टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने की वजह ज्यादा T20 क्रिकेट खेलने पर जोर लगा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है, कि T20 क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को ज्यादा समय व्यतीत नहीं करना पड़ता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल गेंदबाजों के नाम बताएंगे जो अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा किए हैं।

वकार यूनुस (13 बार)- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज वकार यूनिस का क्रिकेट कैरियर 14 सालों का रहा। अपने 14 साल के क्रिकेट कैरियर में वकार यूनिस पाकिस्तानी टीम के लिए 262 वनडे मुकाबला खेलते हुए 416 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान वकार यूनिस अपने क्रिकेट कैरियर में स्विंग गेंदबाजी की बदौलत 13 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किए हैं। Waqar Younis पाकिस्तानी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। Waqar Younis का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सात विकेट चटका कर 36 रन देने का है।

मुथैया मुरलीधरन (10 बार)- दुनिया के सबसे महान स्पिन गेंदबाज और पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का क्रिकेट कैरियर 18 सालों का रहा। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन श्री लंकन टीम के लिए 350 एकदिवसीय मुकाबला खेलते हुए 534 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान मुथैया मुरलीधरन 10 बार 5 विकेट चटकाए है। Muthaiya Muralidharan का वनडे क्रिकेट कैरियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7 विकेट चटका कर 30 रन देने का है।

ब्रेट ली (9 बार)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज ब्रेट ली का क्रिकेट कैरियर 12 सालों तक चला। इस दौरान ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 221 एकदिवसीय मुकाबला खेलते हुए 380 विकेट चटकाए। ब्रेट ली अपने क्रिकेट कैरियर में 9 बार एकदिवसीय क्रिकेट में 5 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। ब्रेट ली का एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत 22 रन देकर पांच विकेट चटकाने का है। ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं।

शाहिद अफरीदी (9 बार)- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का क्रिकेट कैरियर 19 सालों तक चला। इस दौरान शाहिद अफरीदी अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में 398 मुकाबले खेलते हुए 395 विकेट चटकाए है। शाहिद अफरीदी अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में 9 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके। वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सात विकेट चटका कर 12 रन देने का है।

मिचेल स्टार्क (8 बार)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा समय के बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2010 में किए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 99 एकदिवसीय मुकाबला खेल चुके तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में 195 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान स्टार्क 8 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके है। वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6 विकेट लेकर 28 रन देने का है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version