पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ जो मौजूदा समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत है, ने पाकिस्तानी टीम को लेकर एक बहुत ही बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद यूसुफ का यह कहना है, कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पास मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है। खासतौर पर जब बात वनडे क्रिकेट का किया जाए, तो पाकिस्तानी टीम के पास लगभग 4 से 5 बेहतरीन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कंटिन्यू शतकीय पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। अपने बयान के दौरान मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे ज्यादा लिया। बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ का यह कहना है, कि पाकिस्तानी टीम वनडे क्रिकेट में लगातार 350 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर सकती है।

मोहम्मद यूसुफ अपने बयान के दौरान अपनी टीम के बल्लेबाजों का खूब बड़ाई करते हुए बोले कि मौजूदा समय की क्रिकेट काफी मॉडर्न हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहले के समय में केवल एक ही बल्लेबाज शतकीय पारी खेल पाता था लेकिन मौजूदा समय में दो बल्लेबाज भी एक मुकाबले में शतक लगा दे रहे हैं। अगर हमारी टीम के बल्लेबाज पावरप्ले के दौरान बिना विकेट खोए 70 से ज्यादा रन बना देते हमलोग आसानी से वनडे मुकाबले की 50 ओवर खेलकर 350 से ज्यादा रन लगातार बना सकते हैं।

पाकिस्तानी टीम के पास मौजूदा समय में सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है। खास तौर पर बाबर आजम, खुश्दिल शाह जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जबसे टीम में आए हैं, तब से पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी में काफी ज्यादा सुधार हुई है। और पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत भी हुई है। बाबर आजम की गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तानी टीम को एक बहुत ही बड़ा लीडर भी मिला हुआ है।

बात अगर मोहम्मद यूसुफ के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद यूसुफ टेस्ट क्रिकेट में 90 मुकाबले खेलते हुए 7530 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद यूसुफ के बल्ले से 24 शतक और चार दोहरी शतकीय पारियां निकली। पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में मोहम्मद यूसुफ 288 मुकाबले खेलते हुए 9720 रन बनाए। बतौर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का क्रिकेट कैरियर बेहद शानदार रहा है। मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तानी टीम के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज रह चुके हैं।

[…] rybelsus tablets […]
[…] buy clomid online […]
[…] cialis 40 mg generic […]
[…] viagra sildenafil 25 mg […]
[…] cialis price […]
itstitle
excerptsa
[…] cialis buy […]
[…] 50mg viagra cost […]
[…] how to buy cialis […]
[…] where to get cialis […]
[…] sildenafil citrate tablets 25 mg […]
[…] cialis 5mg price comparison […]
[…] how to get cialis online […]
[…] cialis daily cost […]