इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान फिलहाल कॉमेंट्री करते हैं। बराबर अपनी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले माइकल वान हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट दोनों में से किसी एक गेंदबाज को बेहतर गेंदबाज बताया। माइकल वान ने यह बयान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के ठीक पहले दिया। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दोनों गेंदबाज आमने-सामने होंगे।
माइकल वान ने हुए लाइव इंटरव्यू में बोले कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना बहुत ही कठिन काम है। दोनों बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं। वैसे दोनों गेंदबाज एक साथ मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम के साथ खेलते हैं और दोनों के बीच आपसी तालमेल बहुत ही अच्छा है। दोनों गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को कई फंसे हुए मैचों से निकाला है।
मीडिया से आगे बात करते हुए माइकल वान बोले कि दोनों गेंदबाजों में से सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। ट्रेंट बोल्ट भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने भी इंडियन क्रिकेट टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की हैं। हाल ही में माइकल वान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर भी बयान दिया था। लेकिन उनकी बयान को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ा था।
वैसे हम आपको बताना चाहते हैं, कि जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से केवल 19 मुकाबले खेले हैं। वे साल 2018 में भारतीय टीम में डेब्यू किए थे। बुमराह 19 मुकाबले खेलते हुए 83 विकेट भी चटकाए हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड की तरफ से 71 टेस्ट मुकाबले खेले और इस बीच वे 281 विकेट चटकाने में भी कामयाब हुए हैं।