आईपीएल 2021 में 29 अप्रैल की शाम 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होना तय हुआ है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम सिर्फ दो मुकाबले ही अपने नाम की है, बाकी तीन मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगी।
पिछला मुकाबला हारने के बाद मुंबई की प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है कुछ बदलाव।
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बल्ला अभी तक खामोश रहा है, तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट उनको इस मुकाबले में जगह देती है, या फिर रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और बल्लेबाज को मौका देती है। सलामी बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डीकॉक या क्रिस लीन और उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर दिख सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और उनके साथ कीरोन पोलार्ड की तिकड़ी मैदान पर उतर सकती है। ऑल राउंडर के रूप में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से पांड्या ब्रदर्स पर भरोसा दिखा सकती है। इस मुकाबले में दोनों पांड्या ब्रदर्स कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या खेलते दिख सकते हैं। पांडे ब्रदर्स का आईपीएल 2021 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में अपनी फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे।
तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को सौंपी जा सकती है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए इस मुकाबले में जयंत यादव और उनके साथ राहुल चहर की जोड़ी मैदान पर उतर सकती है। इन दोनों ही इतनी गेंदबाजों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने फैंस को जीत का खास तोहफा देना चाहेगी।