आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 5 नवंबर को भारत बनाम स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला गया। 5 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का जन्मदिन भी था। अथिया शेट्टी और लोकेश राहुल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में लोकेश राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो मीडिया से शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप का इजहार किया। लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी का रिलेशन पब्लिकली हो गया है। पिछले काफी लंबे समय से दोनों एक दूसरे को मीडिया से छिपाकर अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा रहे थे।
5 नवंबर 2021 को शेट्टी का 29वां जन्मदिन था। ऐसे में अथिया शेट्टी अपना जन्मदिन मनाने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंची थी। दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को जन्मदिन का उपहार दिया। लोकेश राहुल अपनी पारी के दौरान मात्र 19 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए, लोकेश राहुल अपनी पारी के दौरान 3 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए थे।
इस मुकाबले में लोकेश राहुल की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 263.16 की रही। Lokesh Rahul अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे थे, ऐसे में और उनकी गर्लफ्रेंड भी चीयर कर रही थी। इस मुकाबले में लोकेश राहुल और शतकीय पारी खेलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम को भी एक धमाकेदार उपहार दिए। जैसा कि यह दोनों अपने रिलेशनशिप का इजहार कर चुके हैं और ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों बहुत ही जल्द शादी करने वाले हैं।
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, अथिया शेट्टी भारतीय बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर नायक सुनील शेट्टी की बेटी है। बात अगर इस मुकाबले की की जाए तो भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 10 विकेट खोते हुए 85 रन बना पाई।
Scotland की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुंशी ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरे बल्लेबाज लिस्ट में मात्र 12 गेंदों में तेज तर्रार 21 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शामी और रविंद्र जडेजा को सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट मिले। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2, और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस मुकाबले को मात्र 6.3 ओवर में 89 रन बनाकर जीत गई। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा लोकेश राहुल ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी मात्र 16 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाए। स्कॉटलैंड की तरफ से उनके स्पिन गेंदबाज मार्क वॉट को एक विकेट, और ब्रैडली विल को एक विकेट मिला।
इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद भारतीय T20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा स्कॉटलैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर उनके खिलाड़ियों से काफी देर तक बातचीत किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्कॉटलैंड की टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। स्कॉटलैंड की मीडिया भी इन दोनों की फोटो शेयर करते हुए धन्यवाद कहा। स्कॉटलैंड की टीम में काफी नौजवान खिलाड़ी शामिल है, ऐसे में उनका विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलकर बातचीत करना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।