न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ने कहा कीवी कप्तान केन विलियमसन, तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के बराबर हैं, जबकि विराट कोहली को भारतीय होने की वजह से सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है।
माइकल वॉन के अनुसार केन विलियमसन भारतीय होते तो वे भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ होने से उन्हें सर्वश्रेष्ठ करने की इजाजत नहीं है।
पूर्व कप्तान के अनुसार अगर विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्लिक्स और लाइक पाने के लिए कहा जाता है तो केन विलियमसन भी फॉर्मेट में उनके बराबर हैं, उन्हें लगता है कि केन विलियमसन जिस तरह खेलते हैं वे एक शांत और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति है।
उनके अनुसार केन विलियमसन को अक्सर सफलता मिली है। ऐसा वे सिर्फ इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि वे न्यूजीलैंड में बातें कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों के साथ और निश्चित रूप से विराट कोहली के बराबर हैं, दोनों में फर्क देखा जाए तो सिर्फ इतना है कि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलीयन फॉलोअर्स नहीं है और ना ही वह 30 40 मिलियन डॉलर कमाते हैं या जो भी विराट को हर साल अपने कमर्शियल एंडोर्समेंट के लिए मिलता है।”
टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां 18 जून से भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली की कप्तानी में साउथमप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।