भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के साथ मुकाबला केवल आईसीसी के इवेंट्स में ही खेलती है। इन दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। साल 2021 के विश्व कप के पहले भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के हाथों वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारी थी। लेकिन पाकिस्तानी टीम ने साल 2021 में विश्व कप के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वैसे क्रिकेट के खेल में हार और जीत लगा रहता है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
अगर देश और दुनिया में कोई क्रिकेट मुकाबला सबसे ज्यादा देखा जाता है तो वह पाकिस्तान और भारत का ही मुकाबला रहता है। इन दोनों देशों के बीच मुकाबला देखने का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाहता। साल 2024 में एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के साथ क्रिकेट खेलेगी, साल 2024 में एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमी भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए काफी उता’रू रहते हैं। हाल ही में आईसीसी में एशिया कप का शेड्यूल तय किया है। एशिया कप श्रीलंका में खेला जाएगा।
इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के साथ दोबारा क्रिकेट साल 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान खेलेगी। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के हाथों एक बार भी नहीं हारी है। भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और T20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। ऐसे में भारतीय टीम के फैंस यह कयास लगा सकते हैं, कि इन दोनों की जोड़ी भारतीय टीम को दोबारा विश्व कप जिताएगी।
भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के साथ अब तक 132 मुकाबले खेली है, जिसमें से भारतीय टीम को 55 मुकाबला में जीत मिली है। वही बात अगर आईसीसी के इवेंट की, की जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के साथ T20 विश्व कप में अबतक आठ मुकाबले खेली है। इस दौरान टीम इंडिया को 7 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला साल 2021 के विश्व कप के दौरान भारतीय टीम हार गई। पाकिस्तानी टीम काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप में हराकर रिकॉर्ड तोड़ दी।
वही वनडे एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम अब तक पाकिस्तानी टीम के साथ 12 मुकाबले खेली है। इस दौरान भारतीय टीम कुल 12 मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की है। पाकिस्तानी टीम को अब भी यह मलाल होगा, कि वह भारतीय टीम को वनडे विश्व कप में एक बार भी नहीं हरा पाई है। एक भारतीय होने के नाते Crictrack की टीम को ही इस बात पर गर्व है, कि भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को अपने पास काफी लंबे समय से रखी है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला देखा जाता है।
कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में दोनों देशों के फैंस ने गुस्से में टीवी भी तोड़ दिया है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, कि भविष्य में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में कौन सी टीम को जीत मिलती है, और कौन सी टीम मैया कीर्तिमान हासिल करती है।