2011 में श्रीलंका के खिलाफ़ हुए एकदिवसीय विश्वकप में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया था। वह मैच एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला गया था। उस समय भारत ने 28 साल बाद पुनः एकदिवसीय विश्वकप जीत कर एक नया इतिहास रच दिया था। उस जीत में टीम के सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आए थे।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम से 16 दिग्गज खिलाडियों का चयन किया गया था। जिनका नाम – विराट कोहली, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, युसूफ पठान, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, पीयूष चावला, गौतम गंभीर और मुनाफ पटेल हैं।
इन दिग्गज खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी साल 2013 के बाद क्रिकेट से संयास ले लिए। जिनमें सचिन तेंदुलकर, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, जहीर खान, मुनाफ पटेल और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं।