आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां क्रिकेट की दुनिया के तमाम खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करतें हैं। चाहे वह गेंदबाज हो, बल्लेबाज हो या क्षेत्ररक्षक। आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से खेला जाएगा और इसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। ज्यादातर मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
वैसे खिलाड़ी, जो आईपीएल के इतिहास में पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
इसमें सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का आता है। पहले संदीप शर्मा पंजाब टीम की तरफ से खेलते थे, लेकिन अभी संदीप शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। पहले पावर प्ले में संदीप शर्मा के नाम कुल 53 विकेट हैं।
दूसरे नंबर पर नाम आता है, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का। जहीर खान ने पहले पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए कुल 52 विकेट लिए हैं। अभी जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ गए हैं।
तीसरे नंबर पर नाम आता है, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का। स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पहले पावर प्ले में कुल 48 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार अभी-अभी चोट के कारण डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किए हैं, और उनका हालिया प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन है।
चौथे नंबर पर नाम आता है, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का। उमेश यादव अपनी तेज गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। उन्होनें पहले पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए कुल 45 विकेट अपने नाम किया है। फिलहाल उमेश यादव आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ खेलते हैं।