आईपीएल तथा अपनी फ्रेंचाइजी टीम को इस बड़े मुकाम तक पहुंचाने में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वे अपना 100% योगदान देकर अपने टीम मालिकों तथा आईपीएल को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाए और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध किया। आज के समय में हर एक देश अपनी पर्सनल T20 लीग खेला रहा है, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि आईपीएल को ही मिली है।
उन खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को इस बड़े मुकाम तक पहुंचाया।
सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान तथा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है। वे आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही चेन्नई की टीम के साथ खेल रहे हैं। बतौर कप्तान धोनी ने आईपीएल के कुल 13 सीजन में अपने फ्रेंचाइजी को लीड किया है। इस सूची में दूसरा नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का आता है। विराट कोहली अभी बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को लीड भी करते हैं। विराट कोहली आईपीएल के शुरुआत से ही बेंगलुरु की टीम के साथ खेल रहे हैं।
इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल हैं। केएल राहुल बतौर कप्तान पंजाब किंग्स की टीम को लीड करते हैं। केएल राहुल का पंजाब किंग्स की ऑनर के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है। अक्सर मैच के बाद देखा जाता है कि, दोनों बैठ कर मैच के बारे में काफी देर तक चर्चा करते हैं। चौथे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है। दिनेश कार्तिक बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ खेलते हैं और साथ ही अपनी फ्रेंचाइजी को लीड भी करते हैं।