क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाया है। सचिन के रिटायर होने के बाद कुछ ऐसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए, जो उनके द्वारा लगाए गए 100 शतक के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। वे आने वाले दिनों में सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना कोई आम बात नहीं है। शतक लगाने का काम कोई धाकड़ खिलाड़ी ही कर सकता है। आज हम इस खबर के माध्यम से आपको टॉप 4 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाया है।
विराट कोहली
रन मशीन विराट कोहली जो वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान हैं, ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 66 शतक लगाए हैं। यह सभी 66 शतक विराट कोहली ने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में लगाया है। विराट कोहली जब भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं, तो सामने वाली टीम के गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं। विराट कोहली की स्ट्राइक रेट अन्य बल्लेबाजों की तुलना में काफी अच्छी है और वर्तमान में वे क्रिकेट के भगवान हैं। आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हैं।
डेविड वार्नर
साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का है। डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए साल 2011 के बाद कुल 43 शतक लगाए हैं। डेविड वॉर्नर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी हालिया फॉर्म थोड़ी खराब जरूर है, लेकिन वार्नर बल्लेबाजी करना नहीं भूले हैं। वॉर्नर का कहना है, वे अपनी फॉर्म को जल्द पाएंगे और धमाकेदार तरीके से अपनी देश के लिए वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा
वर्ल्ड क्रिकेट में हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाए हैं। यह सभी शतक शर्मा जी ने वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट सभी फॉर्मेट में लगाए हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी करते हुए पांच खिताब अपने नाम किया है। उनकी हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार है और उनके फैन्स यह उम्मीद लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में वे कुछ और शतक लगाएंगे।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाया है। स्टीव स्मिथ ने ज्यादातर शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाया है। स्मिथ काफी दिनों तक टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज भी रहे हैं। वे जब भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं तो उनको आउट करने के लिए सामने वाली टीम के गेंदबाजों का पसीना छूट जाता है।