आईपीएल के हर एक मुकाबले में चौके और छक्कों की बरसात होती है। सभी खिलाड़ी आतिशी बल्लेबाजी और धमाकेदार गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल 2021 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, हर एक मुकाबले में लगभग 10 छक्के लगने तो तय ही है।
उन सभी खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है, जो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर टॉप पर विराजमान हैं।
- सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल का है। लोकेश राहुल ने अब आईपीएल 2021 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 16 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
- इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का है। बेयरस्टो जो की एक बहुत धमाकेदार बल्लेबाज हैं, ने आई पी एल 2021 में कुल 7 मुकाबले खेलकर 15 छक्के लगाए हैं।
- तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का नाम है। डु प्लेसिस ने IPL 2021 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वे 13 छक्के लगाए हैं।
- इस सूची में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर का नाम आता है। जॉस बटलर भी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बटलर राजस्थान ने की तरफ से कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 13 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
- पांचवें नंबर पर इस सूची में किरण पोलार्ड का नाम आता है। किरण पोलार्ड जो मुंबई के मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज हैं, ने कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 13 गगनचुंबी छक्के लगाया है।
अभी आईपीएल के 14वें सीजन का आधा मैच ही खत्म हुआ है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, कि कौन सा खिलाड़ी पूरी आईपीएल खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करता है।