जानें कौन हैं वह खिलाड़ी जो साल 2021 में बनाए सबसे ज्यादा रन

1626
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from us- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

साल 2020 के मुकाबले 2021 क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है, हर एक महीने सभी टीमें अपने प्रतिद्वंदी टीम से मैच खेल रही हैं। हाल ही में इंडिया और इंग्लैंड का दौरा समाप्त हुआ। श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले खेल रही हैं, वहीं बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from us- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

जाने उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए

सबसे पहला नाम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट(Joe Root) का आता है, जिन्होंने ने 794 रन बनाकर टॉप पर विराजमान है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रूट ने 200 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर नाम आता है, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) का, जो 772 रन बनाकर दूसरे पायदान पर कब्जा किए हुए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय उपकप्तान और ओपनर बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कब्जा किए हैं, जो 655 रन बनाए। चौथे नंबर पर खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat kohli) डटे हुए हैं। रन मशीन किंग कोहली ने साल 2020 में 532 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड का नया चमकता सितारा विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कन्वे(Devon Conway) का नाम आता है, जो कुल 524 रन बनाए हैं। डेवोन कन्वे इसी साल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड की एकदिवसीय और T20 में शामिल किए गए और अभी तक उन्होंने 10 से कम ही मैच खेले हैं।