आईपीएल (IPL) 2021 के 14वें सीजन के आरंभ में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। सभी टीमों का मैच शेड्यूल हो गया है। अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को करारा टक्कर देने के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले सीजन में फ्लॉप हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, इस सीजन में काफी मजबूत दिख रही है, क्योंकि चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने कुछ नए खिलाड़ियों पर अपना दांव खेला है और उन्हें खरीदा है।
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के कब-कब होंगे मैच।
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने को मिलेंगे। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का भी अपने प्रतिद्वंदी टीम के साथ 14 मुकाबले होंगे। CSK का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ होगा। दूसरा मुकाबला 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ, तीसरा मुकाबला 29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, चौथा मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और पांचवां मुकाबला 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा।
CSK का छठा मुकाबला 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, सातवां मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ, आठवां मुकाबला 5 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, नौवां मुकाबला 7 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, दसवां मुकाबला 9 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ, 11वां मुकाबला 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, बारहवां मुकाबला 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 13वां मुकाबला 21 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तथा 14वां और आखिरी मुकाबला 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा।
अगर अपने 14 मुकाबले खेलने के बाद चेन्नई की टीम टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहती है, तो लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में सभी टीमों का पहला लक्ष्य टॉप 4 में जगह बनाना ही होगा। यदि कोई टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी, तो वह टीम आईपीएल के सीजन से छट जाएगी और आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएगी।
Crictrack की टीम धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से यह उम्मीद करती है, कि टॉप 4 में जगह बनाए और आईपीएल 2021 का 14 वां सीजन के फाइनल विजेता बने।