टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। लेकिन यह सपना सभी खिलाड़ियों का पूरा नहीं हो पाता, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना काफी एकाग्रता का काम है। टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज एकाग्रता से बल्लेबाजी करता है, तो वह दोहरा शतक ही नहीं बल्कि तीसरा शतक भी लगा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी बल्लेबाजों की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट नहीं होता है। क्योंकि एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज तेज 32 रन बनाते हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी संयमित होकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है।
ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी करता है, तो वह आसानी से दोहरा शतक लगा सकता है। भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अब तक टोटल 50 से ज्यादा दोहरा शतक की पारियां भारतीय बल्लेबाज खेल चुके हैं। भारतीय बल्लेबाजों में कइयों ने दो और इससे भी ज्यादा दोहरा शतक लगा चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा काफी लंबे समय से कायम है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा दोहरा शतक टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बनाए हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 7 दोहरा शतक की पारियां खेल चुके हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 6 दोहरा शतकीय पारी खेल चुके हैं। तीसरे नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने पूरे टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 6 दोहरा शतकीय पारी खेल चुके हैं।
इन टॉप टेन खिलाड़ियों के अलावा चौथे नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय मध्यक्रम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 165 मुकाबले खेलते हुए 5 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। पांचवें नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर 125 मुकाबले खेलते हुए, 4 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। सट्टा नंबर बड़ी सूची में भारतीय टीम के मौजूदा समय के सबसे भरोसेमंद टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने क्रिकेट करियर में 92 में टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 3 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं।
सातवें नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 17 मुकाबले खेलते हुए 2 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम आठवें नंबर पर इस सूची में मौजूद है। मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम के लिए अब तक 16 मुकाबले खेलते हुए 2 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। नौवें नंबर पर इस सूची में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सरदेसाई ने 30 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए दो बार दोहरा शतक लगाए हैं।
दसवें नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय बेहतरीन सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 30 मुकाबले खेलते हुए 2 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। 11 वें नंबर पर इस सूची में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मीनू माकंद अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 44 मुकाबले खेलते हुए दो बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। 12वीं नंबर पर इस सूची में नाम वीवीएस लक्ष्मण का शामिल है। VVS Laxman अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर 134 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 2 बार दोहरा शतक की पारी खेल चुके हैं।
इन सभी खिलाड़ियों के अलावा इस सूची में हम नाम और वैसे भारतीय खिलाड़ियों का लेने वाले हैं, जो खिलाड़ी मात्र एक बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। एक बार दोहरा शतक की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है। करुण नायर संजय मांझरेकर, गायकवाड, रोहित शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, मैक पटौदी, पॉली उमरीगर, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, महेंद्र सिंह धोनी, विश्वनाथ, सौरव गांगुली का नाम शामिल हैं।