टेस्ट क्रिकेट में एक तरफ जहां अगर गेंदबाजों को मदद मिलता है, तो गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं, और जल्दी-जल्दी विकेट भी चटकाते है। साथ ही अगर पिच थोड़ी सी बल्लेबाज के लिए अनुकूल होती है, तो उस मुकाबले में काफी रन भी बनाते हैं। बात अगर स्पिन गेंदबाजों की किया जाए तो, तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाज कई मुकाबलों में ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं। लेकिन अगर पिच में थोड़ी सी नमी रहे, और गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग मिले, तो तेज गेंदबाज काफी असरदार साबित होते हैं। स्विंग गेंदबाजी को खेलना काफी कठिन काम होता है।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कई बार देखा गया है, कि तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाज भी पांच विकेट या उससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्पिन गेंदबाज ही, विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को मुकाबले में 5 से ज्यादा बार आउट किए हैं। हाल ही में समाप्त हुए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट कर एक पारी में 10 विकेट चटकाए है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मुकाबले खेलते हुए 5 विकेट सबसे ज्यादा बार चटकाए है।
अक्षर पटेल (चार टेस्ट पांच बार पांच विकेट)- भारतीय टीम के होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी और बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल बहुत ही कम समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। अक्षर पटेल अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में मात्र चार टेस्ट मुकाबले खेलते हुए हैं, 5 बार 5 विकेट चटकाने का विश्व रिकॉर्ड बनाते बना लिए हैं। अक्षर पटेल ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।
हॉबर्ट हार्डेन (7 टेस्ट पांच बार पांच विकेट)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हॉबर्ट हार्डेन टेस्ट क्रिकेट में मात्र सात मुकाबले खेलते हुए, पांच बार पांच विकेट चटकाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हॉबर्ट हार्डेन सबसे तेज 5 बार पांच विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। हाल ही में इनका यह रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने तोड़ते हुए अपने नाम किया है। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाया।
रविचंद्रन अश्विन (8 टेस्ट 5 बार 5 विकेट)- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में मात्र आठ मुकाबले खेलते हुए हैं, 5 बार 5 विकेट चटकाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। Ravichandran Ashwin इस रिकॉर्ड के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। साल 2011 में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए अब तक की 81 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 427 विकेट चटका चुके हैं।
मुथैया मुरलीधरन (10 टेस्ट 5 बार 5 विकेट)- बात अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज की किया जाए तो मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है। श्रीलंकन क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5005 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मात्र 10 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए बनाए थे। मुथैया मुरलीधरन श्रीलंकाई टीम के लिए 133 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 800 विकेट चटकाए है।
शेन वार्न (13 टेस्ट 5 बार 5 विकेट)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन गेंदबाज शेन वार्न का क्रिकेट कैरियर 15 सालों तक चला। शेन वार्न अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत में मात्र 13 मुकाबले खेलते हुए 5 बार 5 विकेट चटकाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। शेन वार्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 145 मुकाबले खेलते हुए 708 विकेट चटकाए हैं। अभी वे मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।