Home India जानें ऐसे 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम जो टेस्ट क्रिकेट में पंत...

जानें ऐसे 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम जो टेस्ट क्रिकेट में पंत की जगह ले सकते है-

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदार निभा रहे, ऋषभ पंत का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है। 24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की फॉर्म T20 और एकदिवसीय क्रिकेट में काफी शानदार रही है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे लगातार शानदार प्रदर्शन करने में सक्ष’म नहीं हो पाए हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ऐसे में ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन नहीं करने के चलते उनकी जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट अन्य खिलाड़ियों का भी विकल्प ढूंढ रही है। अगर ऋषभ पंत अपना शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट इन तीन खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में शामिल कर सकती है।

लोकेश राहुल- लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक है। राहुल अपनी शानदार प्रदर्शन के चलते, शिखर धवन के जगह पर सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं। लोकेश राहुल कभी-कभी T20 और एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाई है। अगर वे टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपर का भूमिका निभाते हैं, तो जा’हिर सी बात है, कि ऋषभ पंत की जगह कोई और अच्छा बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो सकता है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में के लिए लोकेश राहुल से अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है।

श्रीकर भारत- दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीकर भारत अपनी शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। श्रीकर भारत का ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में भी चयन हो चुका है। लेकिन उन्हें अभी तक एक भी इंटरनेशनल का मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर श्रीकर भारत को मौका मिलता है। और वे शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वें ऋषभ पंत का भारतीय टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज का पत्ता काट सकते हैं।

रिद्धिमान साहा- पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की परमानेंट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा निभा रहे है। रिद्धिमान साहा के पास अच्छा बल्लेबाजी करने का अनुभव के साथ-साथ वे काफी अनुभवी विकेटकीपर ही है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास रिद्धिमान साहा से ज्यादा अनुभव विकेटकीपर नहीं है। अगर रिद्धिमान साहा अच्छा बल्लेबाजी करते हैं तो वे ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर टीम में लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं।

ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के लिए अब तक 25 मुकाबले खेलते हुए 1549 रन बनाए है। इस दौरान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी एवरेज 39.72 की रही है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का सर्वोच्च स्कोर 159 रनों का है। ऋषभ पंत क्रिकेट में अब तक तीन शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ऋषभ पंत 18 मुकाबले खेलते हुए अब तक 529 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में अभी भी ऋषभ पंत को अपने आप को साबित करना है।

वही बात अगर T20 क्रिकेट की की जाए तो T20 क्रिकेट में 38 मुकाबले खेलते हुए 607 रन बनाए है। आईपीएल में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऋषभ पंत आईपीएल में 84 मुकाबले खेलते हुए 2498 रन बनाए हैं। Rishabh Pant आईपीएल में एक भी शतकीय पारी नहीं खेल चुके हैं। ऋषभ पंत का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 128 रनों का है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version