मौजूदा समय में देश और दुनिया की तमाम टीम में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि T20 क्रिकेट का एक मुकाबला 5 से 6 घंटे में खत्म हो जाता है और खिलाड़ियों को ज्यादा थकान नहीं होती। मौजूदा समय में देश और दुनिया की तमाम टीमों के पास टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी भी मौजूद है। ऐसे में कोई टीम अगर पांच मुकाबलों की सीरीज खेलती हैं, तो 10 दिन में ही वह T20 सीरीज खत्म हो जाता है।
T20 क्रिकेट खेलते हुए लगभग देश और दुनिया की सभी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। T20 क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 200 रनों का आंकड़ा छूने वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम है। अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट अब तक सबसे ज्यादा 6 बार टीम बल्लेबाजी करते हुए 250 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं। भारतीय टीम भी अब तक 2 बार 250 से ज्यादा रनों का स्कोर खरा की है। T20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे 5 टीम के नाम बताएंगे जो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार दो सौ से ज्यादा रनों का आंकड़ा छुई है।
भारतीय टीम सबसे ज्यादा 19 बार- भारतीय टीम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 19 बार दो सौ से ज्यादा रनों का स्कोर बनाई है। भारतीय टीम सबसे पहली बार साल 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड टीम के खिलाफ 200 रनों का स्कोर बनाई थी। इसी मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। इस मुकाबले को भारतीय टीम जीत गई थी। T20 क्रिकेट में भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 260 रनों का है। भारतीय टीम ने साल 2007 में श्रीलंका टीम के खिलाफ इंदौर में बनाया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 बार- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 रनों का स्कोर बनाने वाली टीमों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे पहली बार साल 2005 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ बनाई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाई थी। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम 44 रनों से जीती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का T20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 263 रनों का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2016 में बनाया था।
दक्षिण अफ्रीका टीम 14 बार- इस सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका टीम का नाम शामिल है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने अब तक 14 बार T20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली बार साल 2006 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाई थी। दक्षिण अफ्रीका टीम का T20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 241 रनों का है।
न्यूजीलैंड टीम 12 बार- इस सूची में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नाम चौथे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अब तक T20 क्रिकेट में 12 बार दो सौ से ज्यादा रनों का स्कोर बनाई है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार साल 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा छुई थी। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर ओवर में जीत गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का T20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 243 रनों का है। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम 119 रनों से जीती थी।
इंग्लैंड टीम 12 बार- इस सूची में पांचवें नंबर पर नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम का है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब तक T20 क्रिकेट में 12 बार दो सौ से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा की है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ 200 रनों का स्कोर छुई थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का T20 क्रिकेट मैच सर्वोच्च स्कोर 241 रनों का है। इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम 76 रनों से जीती थी।