Home India रिकॉर्ड- हिटमैन रोहित शर्मा द्वारा खेली गई वनडे क्रिकेट में 5 शानदार...

रिकॉर्ड- हिटमैन रोहित शर्मा द्वारा खेली गई वनडे क्रिकेट में 5 शानदार पारियां – पढ़े पूरी खबर

जब भी वनडे क्रिकेट का नाम लिया जाता है, तो विस्फोटक बल्लेबाजों की सूची में सबसे पहला नाम भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आता है। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। उन्होनें ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 264 रनों की पारी खेली थी और एक-एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

आज हम इस न्यूज़ के माध्यम से रोहित शर्मा के द्वारा खेली गए उन पांचों इनिंग्स की बात करेंगे जो सबसे यादगार हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

264 रन बनाम श्रीलंका (2014)

साल 2014 में श्रीलंका के साथ हुए द्विपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा 264 रन एक मुकाबले में बनाए। इस इंडिविजुअल रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया यह वनडे क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक था।

209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम का दौरा की थी। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अकेले 209 रन बना दिए। इस दोहरे शतक के साथ रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया।

208 रन बनाम श्रीलंका (2017)

साल 2017 में श्रीलंका की टीम भारतीय दौरा की थी श्रीलंका की टीम के खिलाफ हुए एक मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने कैरियर का तीसरा दोहरा शतक लगाते हुए कुल 208 रन बनाए।

177 रन बनाम वेस्ट इंडीज (2013)

साल 2013 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा की शानदार पारी क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में घूमती रहती है।

137 रन बनाम इंग्लैंड (2017)

साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 137 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म के बदौलत साल 2017 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version