जब भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का कोई मुकाबला खेला जाता है, तो अनेकों रिकॉर्ड्स खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम अपने नाम करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जितने भी मुकाबले हुए हैं, लगभग सभी मुकाबले में कुछ न कुछ नए रिकॉर्ड जरूर बने हैं। भारतीय खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर दबदबा काफी लंबे समय से कायम है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हजारों रिकॉर्ड अपने नाम रखे हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन रिकॉर्ड का जिक्र करने वाले हैं, जो भारतीय क्रिकेटर्स बनाए हैं।
9 बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबला खत्म करना- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिश और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 9 बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी के इस रिकॉर्ड के पास कोई अन्य खिलाड़ी उनके इर्द-गिर्द ही नहीं है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाना- मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में 100 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और वनडे क्रिकेट में 49 शतक मौजूद है।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट के पहले मुकाबले में शतक लगाना- मौजूदा समय की टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल अपने टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के पहले डेब्यू मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।
टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाना- टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान साल 2006 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहले ही ओवर में लगातार तीन विकेट चटका कर हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किए थे। इरफान पठान के अलावा ऐसा कारनामा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फास्ट 200 विकेट लेना- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने क्रिकेट कैरियर का 200 विकेट मात्र 10251 गेंद फेंकने के बाद ले लिया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फास्ट 200 विकेट चटकाने का आंकड़ा सबसे तेज रविचंद्रन अश्विन ही पार किए थे।
बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाना- मुल्तान के सुल्तान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज तर्रार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट में ट्रिपल और वनडे में दोहरा शतक लगाना- पूरी दुनिया में वीरेंद्र सहवाग ही एक ऐसे खिलाड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक और वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगा चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।
सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी करना- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे मशहूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 331 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं। अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीत दिलाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलना- द वाल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अपने टेस्ट कैरियर में 31258 गेंद खेल चुके हैं। राहुल द्रविड़ के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करना- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा 190 खिलाड़ियों को स्टंप आउट कर चुके हैं। धोनी के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा का 139 स्टंप आउट के साथ है।
बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच आउट करना- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय के भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट कैरियर में सबसे ज्यादा 210 कैच पकड़कर इस सूची में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है।