Home IPL KKR बीच सीजन में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकती...

KKR बीच सीजन में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकती है शामिल, जानें वजह

देश में बढ़ते को’रोना संक्रमण के कारण कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। उम्मीद है सितंबर में आईपीएल के बाकी मैच भी खेले जाएंगे। ऐसे में कई टीमों को अपने टीम में बदलाव करने के लिए मौका मिला है। खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आइए जानते है कौन है वह तीन खिलाड़ी।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

IPL 2021 के खेले गए पूरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा है। 7 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत मिली, बाकी पांच मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल को पुनः आयोजित किए जाने पर कोलकाता अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। जिनमें पहला नाम रोबिन उथप्पा का है।

रोबिन उथप्पा

रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे राजस्थान रॉयल्स के ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल किए गए थे। उथप्पा को आईपीएल 2021 में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है, ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स रोबिन उथप्पा को अपने टीम के साथ जोड़ सकती है। रोबिन उथप्पा आईपीएल 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा रह चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने शानदार बल्लेबाजी से खुद को साबित कर चुके हैं। उम्मीद है कोलकाता नाइट राइडर्स को रोबिन उथप्पा के वापसी से काफी फायदा होगा।

सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की बेस्ट प्राइस में खरीदकर स्क्कड में शामिल किया लेकिन उन्हें एक भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। आईपीएल 2010 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें भी कोलकाता नाइट राइडर्स अपने स्क्कड में शामिल कर सकती है, इससे कोलकाता को काफी फायदा होगा क्योंकि सैम बिलिंग्स बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते की क्षमता रखते हैं।

अनुज रावत

युवा बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) को कोलकाता नाइट राइडर्स बीच सीजन में अपनी टीम में शामिल कर सकती है। अनुज रावत केकेआर की बल्लेबाजी को काफी मजबूत कर सकते हैं। अनुज रावत को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल किया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में यदि अनुज को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है, तो यकीनन वह टीम के लिए वरदान साबित होंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version