जानें रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी द्वारा डाली गई आखिरी ओवर के बारे में

2025
जानें रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी द्वारा डाली गई आखिरी ओवर के बारे में Kartik Tyagi last over win royals

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी एक्शन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेट ली से मिलती-जुलती है। कार्तिक त्यागी के पास ब्रेट ली के जैसा ही तेज गति से गेंद डालने का तरकीब है। हाल ही में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 32वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इस तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 4 रन भी नहीं दिए और अपनी टीम को 2 रनों से मुकाबला जीत दिलाया। हालांकि कार्तिक त्यागी इस ओवर में थोड़ी बहुत गलतियां भी किए थे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाए।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

कार्तिक त्यागी अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के चलते ही पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को अपनी ओवर में 4 रन नहीं बनाने दिए। एचडी और पंजाब की टीम को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर तक पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन था। आखिरी ओवर में गेंद डालने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद कार्तिक त्यागी को थमाया।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

कार्तिक त्यागी पहली दो गेंदों में एक मात्र रन दिए। कार्तिक के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज एडन मार्क्रम बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद कार्तिक त्यागी ने डॉट डाली थी। दूसरी गेंद पर एडन मार्क्रम 1 रन बना लिए थे। तीसरी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज निकोलस पूरन विकेटकीपर संजू सैमसंग के हाथ में कैच थमा बैठे और पवेलियन चलते बने।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

चौथी गेंद को कार्तिक त्यागी ने दीपक हुड्डा को डॉट डाली। पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में दीपक हुड्डा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग को कैच थमा बैठे। आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स की टीम को जीत के लिए 3 रन की जरूरत है, कार्तिक त्यागी इस गेंद को भी आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डालें और इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बन पाया और पंजाब किंग्स की टीम यह मुकाबला 2 रनों से हार गई।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इस मुकाबले में कार्तिक त्यागी की शानदार प्रदर्शन का फल मिला और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कार्तिक त्यागी इस मुकाबले के बाद मीडिया के सामने बयान देते हुए बोले कि आईपीएल के पहले चरण में इंजरी से परेशान था और दूसरे चरण में अपना शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं आईपीएल दुनिया की सबसे चैलेंजिंग क्रिकेट फॉर्मेट है, और इस फॉर्मेट में मैं मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहता हूं, और उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख खिलाड़ी भी बनना चाहता हूं।

Crictrack.in- #No. 1 Hindi Cricket News Channel is Crictrack. Join us for Live Hindi Cricket News, #Crictrack

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक त्यागी आने वाले दिनों में टीम इंडिया के भविष्य हैं। कार्तिक त्यागी द्वारा डाली गई जब बेहतरीन ओवर के बाहर कई क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य मान रहे हैं। कार्तिक त्यागी के पास गेंदबाजी में काफी स्पीड है और वे अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान भी करते हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इस मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पूर्व भारतीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के रिकॉर्ड को भी बराबर कर लिए। कार्तिक त्यागी के पहले मुनाफ पटेल भी आईपीएल के इतिहास में 4 रन डिफेंड कर चुके हैं। ऐसा कारनामा मुनाफ पटेल साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ही टीम के लिए शेन वॉर्न की कप्तानी में किए थे। जब मुंबई इंडियंस की टीम को 4 रनों की जरूरत थी, मुनाफ पटेल अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाए थे।