Home Global कप्तान जो रूट चुने अपनी बेहतरीन प्लेइंग 11-2 भारतीय शामिल

कप्तान जो रूट चुने अपनी बेहतरीन प्लेइंग 11-2 भारतीय शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट में भी अन्य खिलाड़ियों की तरह अपनी सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ-साथ देश और दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके जो रूट अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जो रूट के पास क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

बात अगर जो रूट के द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11 की किया जाए तो, जो रूट अपने टीम में सबसे ज्यादा 3 ऑस्ट्रेलियाई, तीन इंग्लैंड के खिलाड़ी, दो भारतीय और दो साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी तथा श्रीलंका की एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दिए हैं। जो रूट अपनी टीम में सबसे ज्यादा अपने देश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल इसलिए किया है, कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलती है। जो रूट के द्वारा चुनी गई इस टीम की कप्तानी इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक करेंगे।

जो रूट अपने इस टीम के प्लेइंग इलेवन के सलामी बल्लेबाज के रूप में पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइकल और एलिस्टेयर कुक को जगह दिए हैं। जो रूट मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम में पूर्व भारतीय महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी कुमार संगकारा को अपनी टीम में शामिल किए हैं। जो रूट अपनी टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किए हैं।

जो रूट अपनी प्लेइंग इलेवन को और मजबूत बनाने के लिए अपनी टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दिए हैं। रूट पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में दुनिया के सबसे महान और ऑलराउंडर खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक कैलिस और दूसरे और अंदर खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अपनी टीम में शामिल किए हैं। जो रूट अपनी इस टीम में एकमात्र बेहतरीन स्पिन गेंदबाज शेन वार्न को जगह दिए हैं।

जो रूट अपनी इस टीम में दुनिया के सबसे बेहतरीन दो तेज गेंदबाजों को शामिल किए हैं, पहले तेज गेंदबाज के रूप में रूट ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रैथ को अपनी टीम में शामिल किए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो रूट की इस प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी शामिल है और जो रूट की टीम काफी बैलेंस दिख रही है। रूट का मानना है, कि उनके द्वारा चुनी गई यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है।

बात अगर जो रूट के क्रिकेट कैरियर की किया जाए तो 30 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 111 मुकाबले खेलते हुए 9367 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के बल्ले से अब तक 23 शतकीए और पांच दोहरा शतक की पारी निकली है। जो रूट अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 51 अर्द्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। जो रूट अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 1041 चौके और 25 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।

वही एकदिवसीय क्रिकेट में जो रूट 152 मुकाबले खेलते हुए 6109 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में जो रूट का सर्वोच्च स्कोर 133 रनों का है। एकदिवसीय क्रिकेट में जो रूट अब तक इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 16 शतकीय पारियां खेल चुके हैं। T20 टीम के लिए जो रूट अब तक 32 मुकाबले खेलते हुए 893 रन बनाए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version