न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं। एंडरसन ने अपने ही देश के पूर्व लेफ्ट हैंडर बैट्समैन एलिस्टर कुक की सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की हैं।
इंग्लैंड टीम के तूफानी बॉलर जेम्स एंडरसन अपने कैरियर का 161 मैच खेल रहे हैं। जेम्स एंडरसन के अलावा उन्हीं के देश के एलिस्टर कुक ने 161 मैच खेले हैं। अगर जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो वह एलिस्टर कुक को भी पीछे छोड़ देंगे और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन बीडीओ बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट मैच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। एंडरसन अब तक 614 विकेट ले चुके हैं, इसके साथ-साथ वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट लेने से महज 8 कदम दूर हैं। विश्व की बात करें तो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जो कि इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।