भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार है। रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम की चयनकर्ताओं के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी पहली पसंद बन गए है। नंबर 1 ऑलराउंडर खिलाड़ी 32 वर्षीय रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी जबर्दस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। जडेजा अपने शानदार खेल के बदौलत आईपीएल 2021 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
What a shot by Ravindra Jadeja. pic.twitter.com/21txMEgmS5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2021
हाल ही में आईपीएल के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाई। चेन्नई की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और रविंद्र जडेजा अंतिम ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाएं। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक भी बनाया।
Matches – 12
— Wisden India (@WisdenIndia) October 4, 2021
Runs – 211
Avg – 70.3
SR – 154
Ravindra Jadeja has been a vital cog in the CSK machine in IPL 2021. 💥#RavindraJadjeja #CSK #IPL2021 pic.twitter.com/gZnFVsXRpB
चेन्नई की पारी के अंतिम ओवर में रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे, उनके सामने गेंदबाजी करने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आए थे। रविंद्र जडेजा पहली गेंद पर लो फुलटॉस गेंद को क्रीज पर बैठकर छक्का लगाए। रविंद्र जडेजा द्वारा लगाए गए इस शॉट के बाद पूरा स्टेडियम झूम उठा और साथ ही जितने भी फैंस इस शॉट को देखें, वें भी खुश हो गए। रविंद्र जडेजा द्वारा लगाए गए इस शॉट के बाद कमेंटेटर भी उनकी खूब तारीफ करते हुए बोले कि जडेजा द्वारा लगाया गया यह शॉट अवि’श्व’सनीय है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि रविंद्र जडेजा ऐसे शॉटस खेलने के लिए नहीं जाने जाते।
Meanwhile, Ravindra Jadeja bowling 105 KPH😳#DCvCSK pic.twitter.com/kXMgWCiet8
— CricTracker (@Cricketracker) October 4, 2021
इसके पहले भी रविंद्र जडेजा आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के लगा चुके हैं। रविंद्र जडेजा की धमाकेदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए भी काफी कारगर साबित होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत गई और उन जीत के हीरो राजस्थान की टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे रहे।
Is there a better all-round player in Men’s cricket right now than Ravindra Jadeja (@imjadeja)! What a champion!@IPL #CSKvsKKR #JadejaFan pic.twitter.com/5B7WcvQDgw
— Arnab Kumar (@arnabthakur) September 26, 2021
बात अगर रविंद्र जडेजा की आईपीएल कैरियर की की की जाए तो जडेजा आईपीएल में अब तक कुल 196 मुकाबले खेलते हुए 2370 रन बना चुके हैं। आईपीएल में रविंद्र जडेजा का सर्वोच्च स्कोर 62 रनों का है। इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा आईपीएल में 85 छक्के भी लगा चुके हैं।
गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ऐसे 96 मुकाबलों में 122 विकेट चटका चुके हैं। रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण देकर पांच विकेट चटकाने का है। रविंद्र जडेजा का गेंदबाजी औसत भी आईपीएल में काफी बढ़िया है। रविंद्र जडेजा की मौजूदा उम्र महज 32 साल की है और ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं, कि भी आने वाले 6 साल लगातार आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं। सूत्रों की माने तो रविंद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।