आईपीएल की वजह से भारत के अलावा विदेशी टीमों के लिए भी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं रह गई है। आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे 6 सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनको किसी भी मुकाबले के लिए टीम से बाहर करना, मैनेजमेंट के लिए काफी कठिन काम हो गया है।
रोहित शर्मा- रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा खुद को बतौर ओपनर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साबित कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखना भारतीय टीम के लिए काफी नुकसा’नदायक साबित हो सकता है। आज से लगभग 2 साल पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा बहुत ही कम समय में टेस्ट क्रिकेट में भी अपने बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं। रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं के साथ-साथ विदेशी पिचों पर भी काफी रन बनाते हैं।
लोकेश राहुल- रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं। लोकेश राहुल वीरेंद्र सहवाग की तरह काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान सुभम्मन दिल के चोटि’ल होने के बाद लोकेश राहुल को दोबारा सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा गया। लोकेश राहुल अपने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सुभम्मन गिल को बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम से बाहर कर चुके हैं। मौजूदा समय में लोकेश राहुल को भारतीय टीम से बाहर रखना बेहद मुश्किल काम है। Lokesh Rahul भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अब तक 36 मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
शुभ्मन गिल- टेस्ट क्रिकेट मैच में लोकेश राहुल का फॉर्म खराब चल रहा था, तो उनकी जगह भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को शामिल किया गया था। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हुए टेस्ट मुकाबले में टीम में शामिल किए गए शुभ्मन गिल सलामी बल्लेबाज करते हुए काफी धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं। साल 2021 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचाने में शुभ्मन गिल का योगदान बहुत बड़ा रहा था। भारतीय टेस्ट टीम के लिए शुभ्मन गिल आठ मुकाबले खेलते हुए 414 रन बना चुके हैं। शुभ्मन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम के लिए तीसरे विकल्प के रूप में मौजूद है।
मयंक अग्रवाल- रोहित शर्मा का भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने से पहले टेस्ट टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल काफी जबर्दस्त बल्लेबाज है। मयंक अग्रवाल अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले थे। Mayank Agrawal ऑस्ट्रेलिया से हुए टेस्ट सीरीज के दौरान काफी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके थे। लेकिन मयंक अग्रवाल को चो’ट लगने के वजह से उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। भारतीय टेस्ट टीम के लिए मयंक अग्रवाल अब तक 11 मुकाबले खेलते हुए 974 रन बना चुके हैं।
पृथ्वी शॉ- छोटे कद के दाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी कुछ समय के लिए भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे। साल 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हुए सीरीज के दौरान पृथ्वी शॉ का फॉर्म बेहद खराब रहा, उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। Prithvi Shaw की बल्लेबाजी करने का स्टाइल पूरी तरह वीरेंद्र सहवाग से मिलती जुलती है। वें वीरेंद्र सहवाग के जैसे ही एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज है। पृथ्वी शॉ भारतीय टेस्ट टीम के लिए 5 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 339 रन बना चुके हैं। इस दौरान पृथ्वी शॉ के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां निकली।
हनुमा विहारी- भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा निभा चुके हैं। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए सीरीज के दौरान मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद हनुमा विहारी को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, हालांकि हनुमा विहारी उस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।