इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार की शाम 7:00 बजे से खेला गया। पांचवें टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (80 रन), रोहित शर्मा (64 रन), हार्दिक पांड्या (39 रन) सूर्यकुमार (32 रन) रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बदौलत इंडिया टीम ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 11 छक्के लगाए, और साथ ही 18 चौके भी। सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही तेज-तर्रार पारियां खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इतना बड़ा विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी
टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 224 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट पहले ओवर में ही जेसन रॉय के रूप में गिर गया था। उनके साथ दूसरे ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डेविड मलान के साथ मिलकर 130 रनों की लंबी साझेदारी की, लेकिन यह साझेदारी इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह धराशाई हो गए, और अपने विकेट भारतीय गेंदबाजों के गुच्छे में दिए। अंततः भारतीय टीम इस निर्णायक मुकाबले को 36 रनों से जीत गई, साथ ही इस 5 मैचों की T-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट सीरीज और उसके बाद T-20 सीरीज को भी अपने नाम किया। Crictrack की टीम के तरफ से टीम इंडिया को सीरीज जीत की बहुत-बहुत बधाई।