T20 विश्व कप के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली गई। इस टी-20 सीरीज की विजेता भारतीय टीम रही। भारतीय टीम इस तीनों टी-20 मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के साथ क्लीन स्वीप कर गई। भारतीय T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। इस सीरीज में भारतीय टीम कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दी।
नए खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। खास तौर पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। हर्षल पटेल को दूसरे टी-20 मुकाबले में उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था। भारतीय टीम इस पूरी सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड की टीम पर पूरी तरह हावी रही। न्यूजीलैंड की टीम को एक भी मुकाबला नहीं जितने दिया।
इस T20 सीरीज के पहले मुकाबले में बने थे कुल 10 बड़े रिकॉर्ड। इस खबर के माध्यम से हम सभी 10 बड़े रिकॉर्ड्स का जिक्र कर रहे हैं, कृपया पूरी खबर पढ़ें।
इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम से T20 क्रिकेट में अब तक 18 मुकाबले खेली थी, जिसमें से न्यूजीलैंड की टीम को 9 मुकाबले में जीत मिली थी। वहीं भारतीय टीम को छह मुकाबलों में इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
भारतीय T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा के नाम की T ट्वेंटी क्रिकेट में 23 अर्धशतकीय पारियां मौजूद है। सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और संयुक्त रुप से डेविड वार्नर 21 अर्द्धशतकीय पारी के साथ मौजूद है।
इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़े, बतौर कप्तान T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा पहले 20 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा पहले 20 मुकाबलों में 760 रन बनाकर दूसरे नंबर पर विराजमान है।
सूर्य कुमार यादव भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए चुने गए हैं। सूर्य कुमार यादव भी एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़े। सूर्यकुमार अपने खेले गए पहले सात टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस सूची में सबसे पहले नंबर पर नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम शामिल है।
इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार T20 क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा 8 विकेट लेकर इस सूची में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर इस सूची में रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
भारतीय टीम इस मुकाबले को रन चेस करते हुए जीती थी। भारतीय टीम T20 क्रिकेट में रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाली टीम बन गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ रन चेस करते हुए भारतीय टीम सबसे ज्यादा 50 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गए। सूची में दूसरे नंबर पर 49 मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम शामिल है।
केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान सऊदी का भारत में टीम खिलाफ T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान तीसरी हार थी। वे लगातार तीन मुकाबले हार चुके हैं।
इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टीम साउदी T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। टीम सऊदी 108 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं इस सूची में सबसे पहले नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑल ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 117 विकेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा कर चुके हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट कैरियर का यह तीसरा अर्धशतक था।