Home India 7 सालों बाद भारतीय टीम को लॉर्ड्स में मिली जीत, पढ़ें पूरी...

7 सालों बाद भारतीय टीम को लॉर्ड्स में मिली जीत, पढ़ें पूरी सूची

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में से एक लॉर्ड्स का मैदान बहुत ही ज्यादा फेमस है। देश और दुनिया के लगभग तमाम खिलाड़ी लॉर्ड्स के मैदान पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के साथ चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, और लगभग 7 सालों का सूखा खत्म किया। भारतीय टीम लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक कुल 4 मुकाबला ही जीत पाई है। पहली बार साल 1983 ने वनडे एक दिवसीय विश्व कप फाइनल मुकाबला कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम जीती थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in, hindi cricket news Crictrack, cricket news hindi, cricket news of india

दूसरी बार भारतीय टीम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2014 में एक टेस्ट मुकाबला जीती थी। जबकि तीसरी बार भारतीय टीम साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मुकाबला जीती है। भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए यह जीत बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर बहुत कम मुकाबले हारी है। किसी भी देश के खिलाड़ियों को उनके देश में हराना बहुत कठिन काम होता है। लेकिन भारतीय टीम के जांबाज खिलाड़ियों ने यह कठिन काम कर दिखाया और इंग्लैंड को उसके देश सबसे महान क्रिकेट ग्राउंड पर हराया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतकीए पारी खेली। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और भारतीय टीम ने पहली पारी में 126 ओवर खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रनों पर सिमटी। दूसरी पारी में भारतीय टीम के पुछले बल्लेबाजों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन के चलते 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इस मुकाबले का चौथा पारी और इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी में जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला था।

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपने 10 विकेट के नुकसान पर महज 120 रन ही बना पाई। इस पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम के नौजवान गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। इशांत शर्मा ने भी इस मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर 5 विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर तीन विकेट मिले।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह जीत सोने पर सुहागा जैसा है क्योंकि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया और इंग्लैंड को उसी के मैदान पर हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से जीत के नायक लगभग सभी खिलाड़ी रहे क्योंकि सभी खिलाड़ियों का थोड़ा-थोड़ा योगदान रहा। भारतीय क्रिकेट टीम को Crictrack टीम की तरफ से जीत की बधाई दी जाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version