Home IPL वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिये BCCI ने किया भारतीय खिलाड़ियों का चयन,...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिये BCCI ने किया भारतीय खिलाड़ियों का चयन, जानिए उन खिलाड़ियों के नाम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। यह मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। जैसे कयास लगाए जा रहे हैं, यह मुकाबला कांटे की होगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। इस खबर में हम आपको उन सभी खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिनका चयन फाइनल मुकाबले के लिए किया गया है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में हिटमैन रोहित शर्मा उनके साथ शुभ्मन गिल और मयंक अग्रवाल का चयन हुआ है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीड की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और खुद कप्तान विराट कोहली चुने गए हैं।

चयनकर्ताओं ने विकेट कीपर के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत का चयन किया है। वहीं ऑलराउंडर ग्रुप में टीम इंडिया में 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पांचों ऑलराउंडर में सबसे पहला नाम हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है। यह सभी ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता छह प्रमुख तेज गेंदबाजों का चयन किया है। तेज गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद समी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का चयन हुआ है। हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी इस फाइनल मुकाबले में मौका मिला है। टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरे हुए हैं।

Crictrack की टीम और टीम इंडिया के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि टीम इंडिया इस फाइनल मुकाबले को जीत कर और वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम और ऊंचा करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version