Home Global आईसीसी ने जारी की टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग, भारत की तरफ...

आईसीसी ने जारी की टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग, भारत की तरफ से अश्विन हैं टॉप पर विराजमान

आईसीसी ने हाल ही में रिलीज की टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर प्रदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम सऊदी ने तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 850 अंकों के साथ काबिज हैं। तीसरे नंबर पर टीम सऊदी 838 अंकों के साथ 3 अंकों की छलांग लगाए हैं। चौथे नंबर पर भी न्यूजीलैंड के दूसरे तेज गेंदबाज नील वैगनर 816 अंकों के साथ शामिल हैं। पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी 816 अंकों के साथ विराजमान हैं।

आईसीसी के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में से 3 भारतीय शामिल हैं

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 895 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबीज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंको के साथ बने हुए हैं। टॉप 10 अन्य तीन भारतीय बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कप्तान विराट कोहली 814 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर टिके हुए हैं। वही छठे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा 745 अंकों के साथ एक ही स्थान पर बने हुए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में से 2 भारतीय नौजवान खिलाड़ी है मौजूद

आईसीसी की टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर 423 अंक के साथ काबीज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 386 अंकों के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स 385 अंको के साथ मौजूद हैं। चौथे नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 353 अंकों के साथ टिके हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version