Home Global ICC ने जारी की ODI की ताजा रैंकिंग, जानें सभी खिलाड़ियों की...

ICC ने जारी की ODI की ताजा रैंकिंग, जानें सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग

आईसीसी ने अपना ताजा ओडीआई रैंकिंग अपडेट की है। इस नए रैंकिंग में अनेकों बदलाव देखने को मिले है। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी ने कौन सा स्थान प्राप्त किया।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

इसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल परेरा को 13 स्थान का फायदा हुआ है, जिससे वे 42वें स्थान पर हैं और धनंजय डे सिल्वा 10 स्थान के फायदे के साथ 85वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद उल्लाह 2 स्थान के फायदे के साथ 36वें और मोसेदिक हुसैन 12 स्थान फायदे के साथ 113वें स्थान पर हैं, तथा दुसमंथा चमीरा 27 स्थान के बेहतरीन फायदे के साथ 33वें, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 12 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की नया आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां पाकिस्तान के बाबर आजम विराट कोहली को पीछे छोड़ दिए हैं। वहीं बात करें विराट कोहली की जो कि अपना नंबर 1 का पोजीशन खो चुके हैं। 865,857 रेटिंग प्वाइंट के साथ बाबर आजम पहले और विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं, साथ ही तीसरे स्थान की बात की जाए तो 825 रेटिंग प्वाइंट के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं। आपको यह भी बता दें कि हाल ही में हुए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ओडीआई श्रृंखला में मुशफिकुर रहीम ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसका फायदा उन्हें नया ओडीआई रैंकिंग में 14वें स्थान पर ला दिया है।

वहीं बात अगर ऑलराउंडरों की किया जाए, तो नंबर वन पर 396 रेटिंग प्वाइंट के साथ शाकिब अल हसन अपना धाक जमाए हुए हैं और दूसरे नंबर पर 295 रेटिंग प्वाइंट के साथ इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक काबीज हैं तथा इकलौते भारतीय रविंद्र जडेजा अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से 245 रेटिंग प्वाइंट के साथ नौवें स्थान पर हैं।

बात अगर गेंदबाजों की जाए तो न्यूजीलैंड के बेहतरीन फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, बांग्लादेश के बॉलर मेहंदी हसन 3 स्थान छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। नंबर 3 पर अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब रहमान हैं, वही नंबर 4 पर न्यूजीलैंड का ही एक और फास्ट बॉलर मैट हेनरी काबिज हैं। बात भारतीय खिलाड़ियों की जाए तो जसप्रीत बुमराह 690 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं, एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान 8 स्थान की छलांग लगा कर 9वें स्थान पर आ गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version