Home IPL IPL 2021 में पहली जीत के लिए उतरेंगे हैदराबाद के खिलाड़ी, प्लेइंग...

IPL 2021 में पहली जीत के लिए उतरेंगे हैदराबाद के खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में दिख सकता है बड़ा बदलाव

आईपीएल 2021 का 14वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए बहुत ही खराब साबित हुआ है। सनराइजर्स की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, और तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 रन से जबकि दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रनों से और अंतिम तीसरे मुकाबले में मुंबई की टीम ने 13 रनों से हराया है। लगातार तीन मुकाबले हारकर हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान यानी कि आठवें नंबर पर बनी हुई है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव लिख सकते हैं। टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर से डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मैदान पर उतार सकती है। इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मौका दे सकती है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का दारोमदार मनीष पांडे, केन विलियमसन और अब्दुल समद को सौंपी जा सकती है।

ऑल राउंडर के रूप में मैनेजमेंट इस मुकाबले में विजय शंकर और अभिषेक शर्मा या उनकी जगह केदार जाधव को एक बार फिर से मैदान पर उतार सकती है। तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालने के लिए भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और शाहबाज नदीम को मैनेजमेंट इस मुकाबले में मौका दे सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version